Search here

01-Jan-2020
Happy New Year 2020
Playing text to speech
Happy New Year 2020
=================================================================“इस साल न हो पुर-नम आँखें, इस साल न वो खामोशी हो ,
इस साल न दिल को दहलाने वाली बेबस-बेहोशी हो,
इस साल मुहब्बत की दुनिया में, दिल-दिमाग की आँखें हों,
इस साल हमारे हाथों में आकाश चूमती पाँखें हों,
ये साल अगर इतनी मुहलत दिलवा जाए तो अच्छा है,
ये साल अगर हमसे हम को, मिलवा जाए तो अच्छा है,
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आँसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है,
ये साल हमारी कि़स्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत को कुछ नई नज़र से आँकेगा,
इस साल अगर हम अम्बर से दुःख की बदली को हटा सके,
तो मुमकिन है कि इसी साल हम सब में सूरज झाँकेगा..!”
=============================================================

Comments
Solutions
Join Our Newsletter
Subscribe to our newsletter to receive emails about new views posts, releases and updates.
Copyright 2010 - 2025 MindStick Software Pvt. Ltd. All Rights Reserved Privacy Policy | Terms & Conditions | Cookie Policy